केसरिया कलाकंद (Kesariya Kalakar recipe in hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#ACW
#AP1

जब व्रत करते है तो हम को एनर्जी वाला खाना चाहिए,ये कलाकंद एनर्जी और प्रोटीन से भरपूर है।

केसरिया कलाकंद (Kesariya Kalakar recipe in hindi)

#ACW
#AP1

जब व्रत करते है तो हम को एनर्जी वाला खाना चाहिए,ये कलाकंद एनर्जी और प्रोटीन से भरपूर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोगों के लिए
  1. 1 किलोदूध
  2. 1नींबूका रस
  3. 3 टीस्पूनमिल्क पाउडर
  4. 1 कपदूध
  5. 1 ग्रामकेसर
  6. थोड़ा इलायची पाउडर
  7. 1/2 कपपिसी शक्कर
  8. थोड़े पिस्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सारे दूध में से एक कप दूध निकाल ले,बाकी को उबाल लें।

  2. 2

    नींबूका रस निकाल कर इस मे थोड़ा पानी ऐड करे।

  3. 3

    अब इस नींबूके पानी को थोड़ा थोड़ा कर दूध में मिक्स करें और 2 मिनिट के लिए ढक दे।

  4. 4

    अब एक कपड़े में डाल सारा पानी निकाल ले और साफ पानी से धो कर 10 मिनिट के लिए लटका दे।

  5. 5

    अब तैयार पनीर को हाथ से बारीक कर ले।

  6. 6

    एक पैन में उस मे ये बारीक पनीर डाले, मिल्क पाउडर डालें और कप वाला दूध डालकर मिक्स करें।

  7. 7

    अब इस पैन को गैस पर रखे,लगातार हिलाते रहे,पिसी शक्कर और थोड़ी केसर डाल दें।

  8. 8

    जब ये थोड़ा टाइट होने लगे तब गैस बंद कर दे।

  9. 9

    केसर और पिस्ता से गार्निश करे,थोड़ा ठंडा कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes