राजमा चावल (Rajma chawal recipe in hindi)

Rashmi gulati
Rashmi gulati @Rashmi0

राजमा चावल (Rajma chawal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपलाल राजमा रातभर भिगोया हुआ
  2. 2प्याज़ , कटे हुए
  3. 6लहसुन की कालिया , कटी
  4. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  6. 1 चम्मचहरा धनिया, बारीक़ कटा हुआ
  7. 3/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2टमाटर , पिसे हुए
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचकाली मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचबटर
  15. 1 चम्मचतेल
  16. चावल के लिए आवश्यक सामग्री –
  17. 1 कपचावल
  18. 3-4 कपपानी
  19. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढाई ले और उसमे राजमा और एक चुटकी नमक के साथ 3 कप पानी डाले और 20 से 30 मिनट तक पकाएं जब तक की राजमा नरम और मुलायम नही हो जाता

  2. 2

    अब एक छोटा भगोना ले और उसमे सारे मसाले डाले लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, ज़ीरा पाउडर, नमक और काली मिर्च इस सब मसालों को खूब अच्छी तरह से मिला ले।

  3. 3

    अब इसमे अदरक और टमाटर डाले और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब इस मसाले को खूब अच्छी तरह से भून ले जब तक की तेल ऊपर न आजाएं।

  4. 4

    अब कढाई में तेल गर्म करे और उसमे कटे हुए प्याज़ डाले और प्याज़ को गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले अब इसमे लहसुन और हरी मिर्च डाले और 5 मिनट तक पकने दे।

  5. 5

    अब इसमे अदरक और टमाटर डाले और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब इस मसाले को खूब अच्छी तरह से भून ले जब तक की तेल ऊपर न आजाएं।

  6. 6

    अब इसमें पकाया हुआ राजमा बटर और एक कप पानी के साथ डाले और स्लो गैस पर उसे 30 मिनट तक पकने दे (आप जितनी ज्यादा देर तक राजमें को पकाएँगी राजमा उतना ही स्वादिष्ट बनता जायेंगा) इसे एक बाउल में निकाले और धनिया पत्ती से सजाएं।

  7. 7

    एक कप चावल ले और उसे धोकर अलग रख दे और एक बर्तन ले और उसमे पानी डाल कर उबलने के लिए रख दे जब पानी उबलना शुरू हो जाए तो उसमे चावल और स्वादानुसार नमक डाल दे

  8. 8

    और एक उबाल आने के बाद गैस को बिलकुल स्लो कर de और इसे 10 मिनट तक दम आने दे और फिर गैस को बंद कर दे।
    चावल को देखले की पूरी तरह से पके हैं या नही अगर कसर हैं तो 5 मिनट तक और दम पर रख दे अब चावल को भी सर्विंग डिश में निकाल ले।

  9. 9

    अब गर्मागर्म राजमे को प्लेन चावल के साथ सर्व करे और खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi gulati
Rashmi gulati @Rashmi0
पर

Similar Recipes