लौकी मुठिया (Lauki muthiya recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#BKR

आज के मेरी रेसिपी गुजरात से है यह लौकी के बने मुठिया है इसे हम लौंग दूधी ना मुठिया कहते हैं।

लौकी मुठिया (Lauki muthiya recipe in hindi)

#BKR

आज के मेरी रेसिपी गुजरात से है यह लौकी के बने मुठिया है इसे हम लौंग दूधी ना मुठिया कहते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
२ लोग
  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 3 बड़े चम्मचबेसन
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. 2 चम्मचचावल का आटा
  5. 2हरी मिर्च महीन कटी हुई
  6. 1"अदरक कद्दूकस की हुई
  7. 1नींबू का रस
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लें फिर इसमें सूजी और बेसन डाल दें और सारे मसाले डाल दें

  2. 2

    अब इसमें चावल का आटा, नींबू का रस, चीनी डाल दें और आटे की तरह बांध लें

  3. 3

    एक बड़े पतीले में पानी गर्म करें और उसमें एक रींग रख दें और उस पर एक जाली वाला ढकन रख दें
    अब मिश्रण के ५ भाग कर ले और उनको लम्बगोल शेप दे कर उसे जाली पर रख दें

  4. 4

    २० मिनट तक भाप में ढक कर पकने दें फिर चाकू से चेक कर लें और पक गया हो तो गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर इसके बराबर के टुकड़े काट लें

  5. 5

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और जीरा राई का छौंक लगाएं और जब तिडकने लगे तब मुठिया डाल दें और २ मिनट तक चलाते रहें फिर प्लेट में निकाल कर गरम-गरम ही सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes