मेथी मुठिया (methi muthiya recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#ebook2020
#state7
#sep
#aloo
यह गुजरात का प्रसिद्ध व्यंजन है ।वहाँ के लौंग इसे नाश्ते मे या चाय के समय खाते है।
यह मुठिया सादा भी बनाया जा सकता है ।
मैने इसमे मेथी ओर लौकी डालकर बनाया है ।
कम तेल मे बना यह नाश्ता पौष्टिक ओर स्वादिष्ट है

मेथी मुठिया (methi muthiya recipe in Hindi)

#ebook2020
#state7
#sep
#aloo
यह गुजरात का प्रसिद्ध व्यंजन है ।वहाँ के लौंग इसे नाश्ते मे या चाय के समय खाते है।
यह मुठिया सादा भी बनाया जा सकता है ।
मैने इसमे मेथी ओर लौकी डालकर बनाया है ।
कम तेल मे बना यह नाश्ता पौष्टिक ओर स्वादिष्ट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कपगेँहु का आटा
  2. 2 बडे़ चम्मच बेसन
  3. 1 कपमेथी कटी हुई
  4. 1 कपलौकी गिसी हुई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1 छोटा चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  9. 1 चम्मच शक्कर
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 2 छोटे चम्मच तिल सफेद
  12. 1नींबू का रस
  13. 1 चुटकीसोडा
  14. 3-4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    आटे मे बेसन नमक ओर सारी सामग्री डालकर 1 चमच तेल डालकर आटा गुँथेंगे ।पानी की जरुरत नही पडे़गी

  2. 2

    अभी हाथो मे थोडा़ तेल लगा लेंगे इसके गोल गोल रोल बनाकर भाप पर पका लेंगे ।

  3. 3

    जब यह पक जाए तो इसे निकालकर थोडा़ ठंडा कर इसको छोटे टुकडो़ मे काट लेंगे ।अभी तड़का कढाई मे 1 चमच तेल डालकर थोडे़ से तिल,लम्बी कटी हरी मिर्च ओर करी पत्ते डालकर 1 मिनट भुनेंगे ओर यह मुठिये डालकर 2 मिनट भुनकर गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    तैयार मुठियो का हरी चटनी के साथ आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes