सामग्री

१० मिनट
  1. 1 कटोरीअंकुरित मूंग चना
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. आवश्यकतानुसार हरी धनिया थोड़ा कटा हुआ
  5. स्वादानुसारचंकी चाट मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वाद अनुसारनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    एक बाउल ले अंकुरित मूंग डाले उबले आलू,हरी मिर्च टमाटर को बीज निकाल कर काट ले प्याज़ को बारीक काट ले

  2. 2

    सभी कटीं सब्जी को अंकुरित मूंग में मिला दे स्वादानुसार नमक,लाल मिर्च,चाट मसाला मिला दे नींबू का जूस निचोड़ दे |

  3. 3

    कटी धनिया पत्ती डाले 2,3 स्पून सौंठ डाले खट्टा मीठा स्वाद बहुत बढ़िया लगता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhuri
Madhuri @cook_35987598
पर

Similar Recipes