शाही टोस्ट (shahi toast recipe in Hindi)

Gautami
Gautami @Gaut444
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 5ब्रेड स्लाइस
  2. 1/2 कटोरीचीनी
  3. 1/4 कटोरीमलाई
  4. आवश्यकतानुसार तेल या घी
  5. 1 कपपानी
  6. 2इलायची

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सर्व प्रथम ब्रेड की स्लाइस को ले और बीच में से 4 हिस्सों में काट ले।

  2. 2

    अब एक बरतन में चीनी इलायची और पानी डालकर कर एक तार की चाशनी बना लें।

  3. 3

    कडाही में तेल गरम करें और ब्रेड को डालकर सुनहरी होने तक तल ले।

  4. 4

    तली हुई ब्रेड को चाशनी में डालकर कर 2 मिनट में निकाल कर अलग रख ले। एक कटोरी में मलाई ले।

  5. 5

    मलाई को चाशनी में लिपटी हुई ब्रेड पर लगाएं आपके शाही टोस्ट तैयार हैं खाने के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gautami
Gautami @Gaut444
पर

Similar Recipes