झटपट शाही टोस्ट(jhatpat Shahi toast recipe in hindi)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#auguststar
#30
अगर आपको तुरंत कुछ बढ़िया मीठा खाने की इच्छा हो रही है और मेहनत भी नहीं करनी है तो झटपट शाही टोस्ट बनाइए। इसका स्वाद आपको इतना पसंद आएगा कि आप इसे बार-बार बनाना चाहेंगे।

झटपट शाही टोस्ट(jhatpat Shahi toast recipe in hindi)

#auguststar
#30
अगर आपको तुरंत कुछ बढ़िया मीठा खाने की इच्छा हो रही है और मेहनत भी नहीं करनी है तो झटपट शाही टोस्ट बनाइए। इसका स्वाद आपको इतना पसंद आएगा कि आप इसे बार-बार बनाना चाहेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5मि
2 लोग
  1. 4ब्रेड स्लाइसेज
  2. 1/4 कपचीनी
  3. जरुरत अनुसारकटी हुई मेवा
  4. 2 चम्मचताजी मलाई
  5. 2 टेबल स्पूनदेशी घी

कुकिंग निर्देश

5मि
  1. 1

    ब्रेड के स्लाइस को तिकोना काट लें।

  2. 2

    गरम तवे पर 2 चम्मच चीनी बिखेरें। शुरू में आंच तेज रखें जब चीनी पिघलने लगे उस समय आंच धीमी कर दें।

  3. 3

    अब इस पिघली हुई चीनी के ऊपर ब्रेड की स्लाइस रखें।

  4. 4

    ब्रेड के ऊपर देसी घी लगाएं और कुछ सेकंड रुक कर ब्रेड को पलट दें।

  5. 5

    इसी प्रकार ब्रेड की सारी स्लाइसेज को सुनहरा और कुरकुरा सेंक लें। ऊपर से इच्छा अनुसार कटी हुई मेवा से सजाएं। आप ऐसे भी इसका आनंद उठा सकते हैं लेकिन मलाई के साथ इसका स्वाद बहुत ही अच्छा आता है।

  6. 6

    सिर्फ 5 मिनट की ही तो बात है आप भी बनाइए। आपको तो पसंद आएगा ही लेकिन बच्चे तो इसके फैन हो जाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes