लौकी के कोफ्ते की सब्जी (lauki ke kofte ki sabzi recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#Awc#Ap2
लौकी के कोफ्ते खाने में जितने टेस्टी लगते हैं उतने बनाने में बहुत ही आसान होते हैं।

लौकी के कोफ्ते की सब्जी (lauki ke kofte ki sabzi recipe in Hindi)

#Awc#Ap2
लौकी के कोफ्ते खाने में जितने टेस्टी लगते हैं उतने बनाने में बहुत ही आसान होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोघिया का
  2. 1 कटोरीबेसन,
  3. 3 बड़े टमाटर कद्दूकस करे हुए
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  5. स्वाद अनुसार नमक
  6. 1/2 छोटी चम्मच अजवाइन
  7. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. आवश्यकतानुसार तेल पकौड़ी बनाने के लिए
  10. 1/2 छोटी चम्मच जीरा,
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  13. स्वादानुसारगरम मसाला
  14. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लेंगे और साफ पानी से धोकर उसको निचोड कर कर एक बर्तन में डाल देंगे इसके बाद इसमें आधी छोटी चम्मच अजवाइन लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और थोड़ा सा नमक डालकर बेसन डालेंगे और इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेंगे ध्यान रखें कि बेसन ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए क्योंकि लौकी में पानीभी होता है।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख देंगे। लौकी और बेसन के छोटे-छोटे गोलाकार में पकौड़े बना लेंगे जब तेल गरम हो जाए मध्यम गैस पर सभी पकौड़ी को तल कर निकाल ले।

  3. 3

    इसके बाद जो कढ़ाई में तेल है उसे निकालने थोड़ा सा तेल इसी में छोड़ दें अब इसमें हींग जीरा डालकर कद्दूकस करे हुए टमाटर हरी मिर्च इसमें डाल दें और इसे भूनेंफिर इसके बाद इसमें हल्दी पाउडर नमक लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालें और मसाले को अच्छी तरह से भून लें।

  4. 4

    इसमें आधा गिलास पानी डालने जब वह पानी उबल जाए इसके बाद में तैयार करे हुए किए के पकौड़े डालें और 1 या दो उबाल आने पर इसे पकने के लिए छोड़ दें। जब पानी मसाले का पकौड़ी अच्छी तरह से मैं सो जाए तब गैस बंद कर दें और इसमें गरम मसाला डालकर इन कोफ्ते की सब्जी को गरमा गरम रोटी के साथ सर्व करें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes