लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#ws3
लौकी के कोफ्ते बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है मैने कोफ्ते लौकी को उबाल कर बनाए है

लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in Hindi)

#ws3
लौकी के कोफ्ते बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है मैने कोफ्ते लौकी को उबाल कर बनाए है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपलौकी
  2. अवशक्तानुसारबेसन
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  7. 1बड़ी हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचअजवाइन
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचहल्दी
  13. 2 चम्मचखट्टा दही
  14. आवश्यकतानुसारतेल
  15. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    लौकी के कोफ्ते बनाने के लिए लौकी को छील कर धो ले और कद्दूकस कर ले बेसन मिला दे नमक, अजवाइन,लाल मिर्च पाउडर मिला कर।गोल गोल कोफ्ते बना ले कड़ाही में तेल डाले गरम करे कोफ्ते तल ले

  2. 2

    गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें और एक प्लेट में निकाल ले कड़ाही में ऑयल डाल कर जीरा तड़क ले लहसुन अदरक का पेस्ट बना भून ले

  3. 3

    पीसी प्याज़ भी मिक्स कर भून ले टमाटर,हरी मिर्च को ग्राइंड कर मिक्स करे और सॉफ्ट होने तक भूने स्वादानुसार नमक,हल्दी, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर मिलाएं

  4. 4

    हल्की आंच कर दही मिलाए अब कोफ्ते भी मिला दे अवधक्तानुसार पानी मिला।दे और कोफ्ते पकाए

  5. 5

    जब सब्जी पर ऑयल उपर आ जाए धनिया।पत्ती मिला दे कोफ्ते की सब्जी तैयार है

  6. 6

    एक बाउल में कोफ्ते की सब्जी डाले बोल्ड कोफ्ते के साथ एंजॉय करे लौकी के।स्वदिष्ट कोफ्ते तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes