फ्रेंच बींस और आलू की सब्जी (french beans aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Soni rajput
Soni rajput @Rajput8

फ्रेंच बींस और आलू की सब्जी (french beans aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 200 ग्रामफ्रेंच बीन्स
  2. 4आलू
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 3/4 चम्मचतेल
  10. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बींस व आलू को धोकर काट लें।

  2. 2

    तेल को कढ़ाई में गरम करें और जीरा चटकाए फिर इसमें सभी मसाले डालकर धीमी आँच पर 30 सेकंड भून लें।

  3. 3

    अब इसमें बींस व आलू डालकर अच्छे से चला दें व फिर सब्जी को लगभग 1/4 कप पानी डालकर धीमी आँच पर पकनें के लिए ढककर रख दें।

  4. 4

    10 मिनट बाद चैक करें सब्जी को चलाते रहें। लगभग 20-25 मिनट में सब्जी गल जाएगी । यदि पानी जल जाए और सब्जी न गले तो थोड़ा पानी और एड करें।

  5. 5

    जब आलू और बींस अच्छी तरह से गल जाएं तो गैस बंद कर दें और गरम मसाला डालकर मिलाएं।

  6. 6

    आलू बींस की सब्जी तैयार है रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni rajput
Soni rajput @Rajput8
पर

Similar Recipes