सैंडविच(sandwich recipe in hindi)

Shreya Mishra
Shreya Mishra @Shreya901
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3ब्रेड स्लाइस
  2. 1शीट मैगी नूडल्स
  3. आवश्यकतानुसारमटर थोड़े से
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 1/4 चम्मचनमक,मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसार थोड़ा धनिया पत्ती
  8. 1 बड़ा चम्मचटमाटर केचप
  9. 1 बड़ा चम्मचहंग कर्ड
  10. 1/2 चम्मचपुदीना पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारघी या बटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गैस पर कड़ाही में एक चम्मच घी गरम करके प्याज़ काटकर डालें और भूनें।

  2. 2

    फिर पानी और मैगी मसाला पाउडर डालकर उबाल आने दें।मैगी नूडल्स तोड़कर डालें। मटर भी डाल दें।नमक,मिर्च मिला कर मैगी पकने दे ।पानी पूरा सूखा लें।

  3. 3

    अब दो ब्रेड स्लाइस पर टमाटर केचप लगाएं और एक पर हंग कर्ड में पुदीना पाउडर डालकर लगाएं।फिर बीच में से काटे।एक एक पीस पर तैयार मैगी रखें और दुसरी स्लाइस से ढ़ककर दबा दें।

  4. 4

    गैस पर तवा गरम करें।ब्रेड के दोनों तरफ बटर लगा कर तवे पर सेके।

  5. 5

    लीजिये तैयार है बच्चों का मनपसंद स्नैक्स मैगी सैंडविच।बच्चों को खिलाएं और खुद भी खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shreya Mishra
Shreya Mishra @Shreya901
पर

Similar Recipes