करारी भिंडी (karari bhindi recipe in Hindi)

Anuradha Mahajan
Anuradha Mahajan @Anuradham

#SD

करारी भिंडी (karari bhindi recipe in Hindi)

#SD

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 500 ग्रामभिंडी
  2. आवश्यकतानुसार लहसुन,
  3. आवश्यकतानुसार प्याज़
  4. स्वादानुसारकसूरी मेथी, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक, हल्दी
  6. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा बारीक पिसा हुआ
  7. 1 चम्मचगरम मसाला पिसा हुआ
  8. स्वादानुसारआप चाहे तो थोड़ा सा चाट मसाला भी डाल सकते हैं
  9. 1/2 चम्मचसाबुत जीरा

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर लंबा-लंबा काट लेते हैं

  2. 2

    अब हम एक-एक करके अपने सारे सूखे मसाले एक साथ मिक्स कर लेते हैं लहसुन प्याज़ को बारीक काटकर अलग रख लेते हैं

  3. 3

    आप सूखे मसालों के मिश्रण को हम अच्छे से भिंडी में छिड़ककर लपेट देते हैं

  4. 4

    एक कड़ाही में तेल गर्म करते हैं फिर उसमें लहसुन और प्याज़ डालते हैं आप चाहें तो उसमें थोड़ा सा जीरा भी डाल सकते हैं प्यार जब पक्का लाल हो जाए तो उसमें हम अपनी मसाले वाली भिंडी डाल देते हैं उसे धीरे-धीरे चलाकर पकने देते हैं आप यदि चाहते हैं कि भिंडी हरी रहे तो उसको बिना ढके पकाएं

  5. 5

    15 से 20 मिनट में आपके भिंडी पक कर तैयार हो जाएगी उसको गरम-गरम परोस कर खिलाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuradha Mahajan
Anuradha Mahajan @Anuradham
पर

कमैंट्स

Similar Recipes