चिकन टिक्का मसाला (chicken tikka masala recipe in Hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#nv

शेयर कीजिए

सामग्री

3 से 4 सर्विंग
  1. 2चिकन ब्रेस्ट
  2. 2 चम्मचतंदूरी पेस्ट
  3. 2 चम्मच दही
  4. 2 चम्मच क्रीम
  5. 200 ग्रामटमाटर
  6. 2 चम्मचअदरक, कद्दूकस
  7. 2लहसुन की कली टुकड़ों में कटा हुआ
  8. 3 चम्मच तेल
  9. 2तेजपत्ता
  10. 1मीडियम प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ
  11. 1बड़ा शिमला मिर्च चकोर टुकड़ों में कटा
  12. 2मीडियम लाल मिर्च (बीज़ निकालकर कटी हुई)
  13. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  14. 1/2(कुटा हुआ) टी स्पून जीरा
  15. 1/2(कुटा हुआ) टी स्पून धनिया
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 25 ग्रामहरा धनिया
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरी में करी या तंदूरी पेस्ट रकें। उसमें दही डालकर अच्छी तरह फेंटें। फिर इसमें चिकन के पीस डालें। दोबारा मिलाएं।करीब एक से दो घंटे के लिए कटोरी को फ्रिज में रख दें।

  2. 2

    ओवन को 180 डिग्री सैल्सियस पर गर्म करें। चिकन के पीस को 10 मिनट के लिए बेक करें।

  3. 3

    इतने में आप क्रीम, टमाटर, अदरक और लहसुन को एक कटोरी में डालकर पीस लें। साइड रख दें।

  4. 4

    एक पैन में तेल गर्म करें। उसमें तेजपत्ता और प्याज़ डालकर फ्राई करें। जब प्याज़ सुनहरे-भूरे रंग की हो जाए, तो इसमें मिर्च, हल्दी, पैपरिका, नमक, जीरा, धनिया और गरम मसाला डालें।

  5. 5

    एक मिनट के लिए फ्राई करें। फिर इसमें शिमला मिर्च, चिकन पीस डालें। पांच मिनट के लिए फ्राई करें।इसके बाद इसमें टमाटर और क्रीम का मिक्सचर डालें और ढक कर हल्की आंच पर पांच मिनट के लिए पकाएं।

  6. 6

    जब करी लाल और क्रीम दिकने लगे, तो इसमें आवश्कता अनुसार पानी डालकर एक मिनट के लिए पकाएं।

  7. 7

    गैस की आंच बंद कर दे थोड़े से हरे धनिये से गार्निशिंग कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes