मावे की बर्फी (mawe ki barfi recipe in Hindi)

Piya koshal
Piya koshal @Koshal4

#aj

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 या अधिक
  1. 500 ग्राममावा
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. आवश्यकतानुसार कुटी हुई मेवा
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मावा को भून लें और कढ़ाई में चढ़ा कर थोड़ा नरम कर ले।

  2. 2

    जब मावा नरम हो जाए तब इसमें चीनी मिलाकर लगातार चलाते हुए पकाएं जब कढ़ाई में किनारे सफेद होने लगें तब तक पकाते रहें।

  3. 3

    इसमें कुटी हुई मेवा और इलायची पाउडर डालकर सख्त होने तक पकाएं।

  4. 4

    अब एक थाली में थोड़ा सा देसी घी लगाकर मिश्रण को थाली में जमाए।

  5. 5

    थोड़ी देर बाद इस के पतले पतले टुकड़े काटकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Piya koshal
Piya koshal @Koshal4
पर

Similar Recipes