आम की लौंजी (aam ki launji recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#mic
#week1
आजकल बाजार में कच्चे आम की बहार है। अचार और चटनी खूब बनाये जा रहे हैं। मैंने भी आज बनाई आम की लौंजी, जो मेरे घर में सभी को बहुत पसंद है।

आम की लौंजी (aam ki launji recipe in Hindi)

#mic
#week1
आजकल बाजार में कच्चे आम की बहार है। अचार और चटनी खूब बनाये जा रहे हैं। मैंने भी आज बनाई आम की लौंजी, जो मेरे घर में सभी को बहुत पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
8-9 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकच्चे आम
  2. 1 कपपानी
  3. 1 चम्मच तेल
  4. 1/2 चम्मच राई
  5. 1/ 2 चम्मचकलोंजी
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मच सौंफ
  8. 1/8 चम्मच हींग
  9. 1/4चम्मच हल्दी
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मच नमक
  12. 3/4 कपचीनी (आम की खटास के अनुसार कम या अधिक)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आम लौंजी की सभी सामग्री एक साथ ले लें।

  2. 2

    आमों को धोकर पोछकर छील लें और लम्बाई में काट लें.एक पैन में 1 कप पानी और कटे आमों को लेकर आंच पर रखें और कुछ नर्म होने तक आम को पका लें.

  3. 3

    अब एक पैन में तेल गर्म करें, इसमें हींग, जीरा, सौंफ, राई और कलोंजी डालकर चटका लें.

  4. 4

    अब आम को पानी सहित पैन में डालें और साथ में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें. एक दो उबाल आने दें.

  5. 5

    अब चीनी डालें और घुलने के बाद 4-5 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।

  6. 6

    अब गैस ऑफ कर लौंजी को ठंडा हो जाने दें. अब इसे फ्रिज में रखें और जब मन करे पूरी, पराठों के साथ सर्व करें.

  7. 7

    चटपटी खट्टी मीठी आम की लौंजी एन्जॉय कीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes