कढ़ी पकौड़ा (kadhi pakoda recipe in Hindi)

Disha Sharma
Disha Sharma @Dishas
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 2 चम्मचबेसन
  2. 1 कपखट्टी दही
  3. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 2 चम्मचऑयल
  10. 3 कपपानी
  11. पकोडे बनाने के लिए:-
  12. 1 कपबेसन
  13. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसार पानी
  18. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    पकोड़ा बनाना:;---सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में बेसन,हरी मिर्च, अदरक,नमक, लाल मिर्च, हल्दी, बेकिंग पाउडर को डाल कर अच्छे से मिला ले। अब पानी की मदद से इसका घोल बना ले न ज्यादा पतला ओर न ज्यादा गाढा।ओर इसे 1/2मिनट एक ही डायरेक्शन में फैट लेना है।

  2. 2

    कड़ाई में ऑयल गरम करे। ऑयल गरम होने पर स्पून से कढाई में पकौड़ेडाल दे।पकोडे को गोल्डन क्रिस्प होने तक फ्राई कर ले।कड़ी बनाने का तरीका:----सबसे पहले दही को अच्छे से विश्क से फेट ले ।इसमेचम्मच बेसन को मिला ले और पानी की हेल्प से पतला घोल तैयार करे।

  3. 3

    अब एक बड़ी कढ़ाई में ऑयल डाल कर गरम करें ।ऑयल गरम होने पर इसमे हींग,जीरा डाल दे ।जब जीरा चटक जाए तो इसमें हल्दी डाल दे हल्का सा भूने ओर कढ़ी का घोल डाल दे लगातार चलाते हुए एक उबाल उसने तक पकाएं । अब गैस की फ्लेम स्लो कर दे ओर सारे मसाले, पकौड़ीडालकर मिला लें।कढ़ी को स्लो गैस पर गाढा होने तक पका लें।गाढा होने पर गैस बंद कर दे।

  4. 4

    रेडी है हमारी पकोडे वाली कड़ी.।। हरा धनिया डॉल ओर इसे रोटी चावल के साथ सर्ब करे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Disha Sharma
Disha Sharma @Dishas
पर

Similar Recipes