कढ़ी पकौड़ा (Kadhi pakoda recipe in hindi)

Namita
Namita @nehashree123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनिट
४ लोग
  1. पकौड़े बनाने के लिए :-
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 चम्मचदही
  4. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 2प्याज़ बारीक कटा हुआ
  8. 2-3हरी मिर्च बारीक करी हुई
  9. 1 चम्मचअजवाइन
  10. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  11. 1/2 छोटी कटोरी हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  14. कढ़ी बनाने के लिए :-
  15. 4 चम्मचबेसन
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 2-3हरी मिर्ची आधे टुकड़ों में कटी हुई
  18. थोडा काडिपत्ता
  19. 1 छोटा चम्मचसूखी मेथी
  20. 1/2 चम्मचहींग
  21. 1 कपखट्टा दही
  22. 1 चम्मचकसूरी मेथी दाना
  23. 1/2 चम्मचज़ीरा
  24. 1/2 चम्मचराई
  25. 2 छोटे चम्मच तेल
  26. 1/2 कटोरीहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  27. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  28. 4 कपपानी
  29. स्वादानुसारनमक
  30. तड़का देने के लिए :-
  31. 2-3लाल सूखी मिर्च
  32. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  33. 1 चम्मचज़ीरा
  34. 1 चम्मचतेल तड़का देने के लिए
  35. थोड़ा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

४० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 4 चम्मच बेसन,१/२ चम्मच हल्दी पाउडर,१ कप खट्टा दही,१/२ चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट,नमक स्वादानुसार अब इसे अच्छे से मिलाकर इसमें ४ कप पानी डाले.और इसे अच्छे से मिलाकर एक तरफ़ रख दीजिए.

  2. 2

    अब एक बड़े कड़ाही में २ चम्मच तेल गरम करे.और उसमें १/२ चम्मच राई,१/२ चम्मच ज़ीरा,थोड़ा काडिपत्ता,१/२ चम्मच हींग,२,३ हरी मिर्च के टुकड़े,१ चम्मच कसूरी मेथी,१ छोटा चम्मच सूखी मेथी दाना और नमक स्वादानुसार डाले.और इसे अच्छे से भुने.

  3. 3

    अब इसमें तैयार किया हुआ दही मिश्रण को डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
    मिश्रण में उबाल आने तक हिलाते रहें।अब आधा ढक्कन लगाके और 30 मिनट तक उबालें।जलने से रोकने के लिए बीच बीच में स्टिर करें।ज़रूरत पढ़ने पर आप इसमें
    1 कप पानी डाल सकते है.अब आपकी
    पंजाबी कढ़ी तैयार है,इसे ढक के अलग रख दें।

  4. 4

    अब एक छोटे कटोरे में १ कप बेसन,२ चम्मच दही,१/२ चम्मच हल्दी पाउडर,१ चम्मच कसूरी मेथी,१ चम्मच अजवाइन,२ प्याज़ बारीक कटे हुए,२,३ हरी मिर्च बारीक कटी हुई,१/२ चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट,१/२ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा,१/२ छोटी कटोरी बारीक कटा हुआ हरा धनिया और नमक स्वादानुसार डाले.और इसे अच्छी तरह से मिला ले.जब तक आटा सॉफ़्ट ना हो तब तक मिलाते रहे.अब पकौड़े का मिश्रण तयार हो चुका है.

  5. 5

    अब कड़ाई में तेल गरम करने रख दे. अपना हाथ गिला करके बनाए हुए मिश्रण के गोल गोल आकार के पकौड़े तलने के लिए शुरूवात करे.और इन्हें मध्यम आँच पर फ़्राई करते रहे.और सुनहरा भूरा होने तक पकने दे.और पकौड़े का तेल
    सोकने के लिए एक टिशु पेपर पर निकाल ले.

  6. 6

    अब बनाए हुए पकोड़ों को कढ़ी में डाल दे.और कढ़ी को गैस पर १ मिनिट के लिए पकने के लिए रख दे.ताकि पकौड़े में कढ़ी अच्छे से सोक हो जाए.

  7. 7

    1 चम्मच तेल गरम करके तड़का तैयार करें.1 चम्मच जीरा, २,३ सूखी लाल मिर्च,१/२ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें।तड़के को कढ़ी के ऊपर डालें और थोड़ा धनिया पत्ती डालें। अच्छी तरह मिलाएं।अंत में, जीरा चावल या गरम चावल के साथ पंजाबी कढ़ी पकौड़ा का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namita
Namita @nehashree123
पर

Similar Recipes