आलू लौकी की सब्जी (aloo lauki ki sabzi recipe in Hindi)

Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
देहरादून उत्तराखंड भारत

#mic#week1
आलू लौकी की सब्जी सभी पसंद करते हैं आशा करती हूं कि आंखें पसंद करेंगे

आलू लौकी की सब्जी (aloo lauki ki sabzi recipe in Hindi)

#mic#week1
आलू लौकी की सब्जी सभी पसंद करते हैं आशा करती हूं कि आंखें पसंद करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट एक बड़ा
4 से 5 लोग
  1. 1 बड़ा चम्मचतेल
  2. 2बड़े आलू
  3. 1गोल ताजी लौकी
  4. 2टमाटर
  5. 1प्याज
  6. 10-12लहसुन की कलियां
  7. 1 टुकड़ाअदरक
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचमोटा धनिया दाना
  14. 1/2 चम्मचहीगं
  15. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 चम्मचरंगीन मिर्च पाउडर
  18. टमाटर प्याज़ लहसुन अदरक का बारीक पेस्ट बना लें

कुकिंग निर्देश

15 मिनट एक बड़ा
  1. 1

    कुकर में तेल लेकर गर्म होने दे उसमें जीरा हींग डालकर प्याज़ लहसुन का पेस्ट डाल दे

  2. 2

    सुनहरा होने तक फ्राई करें

  3. 3

    इसके बाद टमाटर का पेस्ट डालकर फिर सभी मसाले जैसे नमक धनिया कटी हुई हरी मिर्च लाल मिर्च गरम मसाला रंगीन में हल्दी डालकर हल्का पानी डालें और 1 से 2 मिनट के लिए ढककर उसको पत्नी के लिए छोड़ दें

  4. 4

    आप लौकी के टुकड़ों को कुकर में डाल कर अच्छे से करछी की सहायता से सब्जी को मिलाऐ और आलू के दो _दो पीस करके डाल दे

  5. 5

    अब 1 से 2 मिनट के लिए ढककर पकाएं फिर इसमें आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर कुकर का ढक्कन लगाकर दो से तीन सीटी आने तक पकाएं

  6. 6

    जब सिटी लग जाए उसके बाद कुकर की सब्जी को ठंडा होने दें और कुकर खोलें और सब्जी निकालकर दही और रोटी अपराधी के साथ आलू लौकी की सब्जी को परोसें👌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
पर
देहरादून उत्तराखंड भारत
मुझे कुकिंग का बहुत शौक है और तरह तरह का खाना खाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes