खमण ढोकला(khaman-dhokala-receipe-in-hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 चम्मचनींबू का रस
  3. 1पैकेट इनो
  4. 4 चम्मचशक्कर
  5. 1 कपपानी
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. चुटकीहल्दी
  8. 1 चम्मचराई
  9. 7-8कडी़ पत्ता
  10. 3-4हरी मीर्च
  11. 1 चम्मचकोकोनट बुरादा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन को छान लीजिए। फीर नमक, हल्दी, शक्कर, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करके 10 मिनट के लिए रेस्ट पर रखें।

  2. 2

    अब ढोकला बनाने के बतॅन में पानी डालकर गरम होने रखे और प्लेट को तेल से ग्रीस कर लो। अब बैटर को उसमें डाल दो। 10 मिनिट के लिए स्टिम करने के लिए रखो।

  3. 3

    एक पतेली में चीनी और पानी डालकल उबाल ले लो। तड़के के लिए तेल गरम होने रखो। उसमें राई, हरी मीर्च और कड़ी पत्ता डालकर भून लो। फीर ढोकला के उपर चीनी वाला पानी डाल दो। फीर तड़का फैला दो।

  4. 4

    तैयार है खम्मन ढोकला। कोकोनट बुरादा डालकर सवॅ करीए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

Similar Recipes