खमण ढोकला (Khaman dhokla recipe in Hindi)

Arati Miraje
Arati Miraje @cook_17442758

खमण ढोकला (Khaman dhokla recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कप दही
  3. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 2 चम्मच शक्कर,
  6. 1 चम्मच ईनो,
  7. 1/2 चम्मच सोडा,
  8. 1 कप पानी
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1निंबूू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कप बेसन लेकर उससे एक कप दही, हलदी, नमक, शक्कर, डालकर मिक्स कर ले. अब उससे थोडा थोडा पाणी डालकर बँटर तयार कर ले. 5मिनीट के लिये उसे रख दे. तबतक कुकर मे पाणी डालकर उसे गॅस पे रख दे ओल गॅस आँन कर ले.

  2. 2

    अब तयार किया हुआ बँटर लेकर उसमे आधा चम्मच सोडा डालकर एक तरफ से अच्छे से मिक्स कर ले. एक बर्तन को तेल लगाकर ले. अब उस बँटर मे एक चम्मच ईनो डालकर अच्छे से फेट कर तुरन्त ऊस बर्तन वो बँटर डाल ले. कुकर के तले मे स्टँड रख दे और उस पर वो बर्तन रख दे.और 15मिनीट के लिए गॅस पर रख दे.

  3. 3

    15मिनीट के बाद गॅस बंद करके वो बर्तन निकाल ले. और ठंडा होने दे. तबतक एक छोटे बर्तन मे एक चम्मच तेल डालकर गॅस पर रख दे. तेल गरम होने के बाद उसमे आधा चम्मच राई, कढीपत्ता और हरी मार्च के तूकडे डाले. दो चम्मच शक्कर और थोडा नमक डाले. एक चम्मच निंबू का रस और 3/4चम्मच पाणी डालकर तडका तयार कर ले. और ढोकले पर फैला ले.इस तरीके से ढोकला बहूत स्पंजी बनते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arati Miraje
Arati Miraje @cook_17442758
पर

कमैंट्स

Similar Recipes