चिल्ली पनीर (chilli paneer recipe in Hindi)

Roshni dubey
Roshni dubey @cook_36658969
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. तलने के लिए:
  2. 1/4 कपकॉर्न फ्लोर / मक्के का आटा
  3. 2 चम्मच मैदा
  4. 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मच नमक
  8. 1/4 कपपानी
  9. 12क्यूब्स पनीर
  10. आवश्यकतानुसार तेल, तलने के लिए
  11. सॉस के लिए:
  12. 2 चम्मच तेल
  13. 2लहसुन, बारीक कटे हुए
  14. 1/2प्याज, परतें
  15. 1मिर्च, चिरी हुई
  16. 4 चम्मचहरा प्याज, बारीक कटा हुआ
  17. 1/2शिमला मिर्च, कटी हुई
  18. 1 चम्मचचिली सॉस
  19. 2 छोटी चम्मचटोमाटोसॉस
  20. 2 चम्मचसिरका
  21. 2 चम्मचसोया सॉस
  22. 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  23. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  24. 1/4 चम्मचनमक
  25. 1 चम्मचमक्के का आटा / कॉर्न फ्लोर
  26. 2 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक छोटे कटोरे में ¼ कप कॉर्न फ्लोर और 2 टेबल स्पून मैदा लें।
    अब इसमें 1 टीस्पून जिंजर गार्लिक पेस्ट, ½ टीस्पून मिर्च पाउडर, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून नमक मिलाएं।

  2. 2

    इसमें ¼ कप पानी मिला कर बिना गाँठ वाला बैटर (घोल) तैयार कर लें।
    पनीर के 12 टुकड़े इसमें डालें और इनपर बैटर की परत समान रूप से लगायें। अब आँच पर गर्म तेल में डीप फ्राई करें।

  3. 3

    पनीर के सुनेहरा भूरा और कुरकुरा होने तक इसे बीच बीच में हिलाते रहें।
    फ्राई किये हुए पनीर को बहार निकालकर एक तरफ रख दें।

  4. 4

    इसके बाद इसमें 1 टीस्पून चिली सॉस, 2 टेबलस्पून टमाटर सॉस, 2 टेबलस्पून सिरका /सिरका और 2 टेबलस्पून सोया सॉस मिलाएं।
    अब इसमें ¼ टीस्पून चिली पाउडर, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं

  5. 5

    जब तक सॉस अच्छे से न मिल जाए इसे फ्राई करते रहें।
    अब 2 टेबलस्पून पानी में 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर मिला कर कॉर्न फ्लोर घोल तैयार करें
    एक बड़ी कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और उसमें 2 लहसुन, 1 मिर्च और 2 टेबलस्पून हरा प्याज़ डालकर हल्का भूनें।
    अब इसमें ½ प्याज़ और ½ शिमला मिर्च डालकर तेज आँच पर भूनें।

  6. 6

    अब कॉर्न फ्लोर घोल को कढ़ाई में डाल कर लगातार मिलाते रहें।
    अब इसे तब तक फ्राई करते रहें जबतक कि सॉस चमकदार और गाढ़ा ना हो।
    अब इसमें फ्राई किये हुए पनीर और प्याज़ मिला दें और अच्छे से मिलाएं।
    और अब फ्राइड राइस के साथ चिली पनीर का आनंद लीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roshni dubey
Roshni dubey @cook_36658969
पर

Similar Recipes