मैदा के शक्कर पारे (maida ke shakkar pare recipe in Hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोग
  1. 500ग्राममैदा_
  2. _250ग्रामचीनी
  3. 1 चम्मचइलाइची पाउडर_
  4. आवश्यकतानुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक परात में मैदा को छलनी से छान ले।और इसमें इलायची पाउडर और देसी घी डालकर सबको अच्छे से मिलाएं।

  2. 2

    मोयन इतना ही डाले जितना हाथ से बंध जाए।अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में घी गर्म करें गैस मध्यम आंच पर रखें।अब मैदा की लोई बनाए और बेल ले गोल आकार की।अब चाकू की सहायता से काट ले और तेल में डालकर गोल्डन होने तक तल ले।

  4. 4

    अब एक प्लेट में तल कर निकाल ले।अब एक पेन में चीनी और 1 कप पानी डालकर एक तार की चाशनी बनाए।इसको लगातार चलाते रहे।

  5. 5

    अब सारे पारे चाशनी में डालकर सबको उपर नीचे करके सब पर चाशनी चढ़ा दे।मैदा के शक्कर पारे तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes