सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामआलू
  2. 2टमाटर
  3. 1छोटी कटोरी मंगौडी
  4. 1 छोटाअदरक टुकडा
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  12. 1/2 चम्मचकिचनकिंग मसाला
  13. 1/2 चम्मचरोगनी मिर्च

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    टमाटर काट ले।मसाले एक जगह करे ।

  2. 2

    आलू छोटे पीस कट कर ले। मंगौडी को 4 चम्मच तेल गर्म कर घीमी आंच पर सुनहरा भून ले।

  3. 3

    कुकर मे तेल डालकर गर्म कर ले और जीरा डालकर अदरक टमाटर डालकर भून ले।

  4. 4

    अब सारे मसाले डालकर भून ले और आलू मंगौडी डालकर मिक्स कर चलाए और फिर पानी डाल कर कुकर मे 4सीटी लगाकर बंद कर दे।

  5. 5

    आपकी सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Arya singh
Arya singh @cook_36807001
पर

Similar Recipes