मंगोड़ी आलू पुलाव (Mangodi Aloo pulao recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#दोपहर
#पोस्ट 3
मंगोड़ी, (जो कि मूंग दाल से बनाकर व भूनकर साल भर स्टोर कर ली जाती है ) हमेशा घर में भूनी हुई तैयार रहती है । मनचाहे समय इसे आसानी से बना सकते हैं ।इस पुलाव का स्वाद भी बेमिसाल होता है ।

मंगोड़ी आलू पुलाव (Mangodi Aloo pulao recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#दोपहर
#पोस्ट 3
मंगोड़ी, (जो कि मूंग दाल से बनाकर व भूनकर साल भर स्टोर कर ली जाती है ) हमेशा घर में भूनी हुई तैयार रहती है । मनचाहे समय इसे आसानी से बना सकते हैं ।इस पुलाव का स्वाद भी बेमिसाल होता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट +10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 2 बड़े चम्मच भूनी मंगोड़ी
  3. 1आलू
  4. 1 टुकड़ा अदरक महीन कटी हुई
  5. 1-2हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1/2 कपफूल गोभी कटी हुई
  7. 2 बड़ी चम्मच देशी घी
  8. 1 छोटी चम्मचराई
  9. 1 छोटी चम्मचजीरा
  10. 1तेज पत्ता
  11. 1 दालचीनी
  12. 2लौंग
  13. 1बड़ी इलायची
  14. 8काली मिर्च दाना
  15. 1 टेबल स्पून काजू टुकड़ा भूना हुआ
  16. 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  17. 1 छोटी चम्मच नमक या स्वादानुसार नमक
  18. 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  20. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  22. 1 बड़ी चम्मच अनार के दाने
  23. 2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट +10 मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगोए । आलू को छील कर छोटे टुकड़े में काटे ।

  2. 2

    कुकर मे घी तेज ऑच पर गर्म करें । राई,जीरा, लौंग, दालचीनी, तेज पत्ता, बड़ी इलायची व काली मिर्च दाना डालकर चटकाएं व हरी मिर्च व अदरक मिलाकर कुछ देर चलाए । मिडियम ऑच पर गोभी व आलू मिलाकर 1 मिनट भूने । चावल व मंगोड़ी मिलाकर 30 सैंकड भूने व सभी मसाले मिलाकर चलाए व पानी मिलाकर कुकर का ढक्कन बंद करे 2 सीटी आने पर गैस बंद करे । गर्म मसाला, काजू व किशमिश मिलाए ।

  3. 3

    सर्विग प्लेट मे निकाले ।अनार के दाने से गार्निश कर,गरमागरम मंगोड़ी आलू पुलाव सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes