मिंट कीवी कूलर (mint kiwi cooler recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#cj
week 3
गर्मियों में ठंडे ठंडे शरबत सभी को भाते हैं, लेकिन अगर ये आप घर पर ही बनाएं तो ये कम खर्च में बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं।
मिंट कीवी कूलर ऐसा ही एक ड्रिंक है जिसे आप मेहमानों के आने पर झट से बनाकर सर्व kr सकती हैं,फिर देखिए मेहमान आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इसका टेंगी और हल्का तीखा फ्लेवर इसे superb बनाता है।
तो जल्दी से इस रेसिपी को ट्राई करके मुझे cooksnap जरुर कीजिए 🙏🙏

मिंट कीवी कूलर (mint kiwi cooler recipe in Hindi)

#cj
week 3
गर्मियों में ठंडे ठंडे शरबत सभी को भाते हैं, लेकिन अगर ये आप घर पर ही बनाएं तो ये कम खर्च में बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं।
मिंट कीवी कूलर ऐसा ही एक ड्रिंक है जिसे आप मेहमानों के आने पर झट से बनाकर सर्व kr सकती हैं,फिर देखिए मेहमान आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इसका टेंगी और हल्का तीखा फ्लेवर इसे superb बनाता है।
तो जल्दी से इस रेसिपी को ट्राई करके मुझे cooksnap जरुर कीजिए 🙏🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपताजी मिंट लीव्स
  2. 2कीवी
  3. 1हरी मिर्च (ऑप्शनल)
  4. 2-3 नींबूका रस
  5. 4-5 टेबल स्पूनशुगर
  6. 1 टी स्पूनकाला नमक
  7. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  8. 2-3 कपपानी
  9. कुछआइस क्यूब, लेमन स्लाइस और मिंट लीव्स सर्विंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रित करें। पुदीने को साफ करके अच्छी तरह धो लें। मिक्सर जार में पुदीना, हरी मिर्च, शुगर, काला नमक, जीरा पाउडर और लेमन जूस डालकर पीस लें।

  2. 2

    अब इस मिश्रण को छलनी से छान लें और छने हुए मिश्रण में पानी मिलाएं। उसी जार में कीवी को छीलकर काट लें और दरदरा पीस लें।

  3. 3

    सर्विंग गिलास की ऊपरी हिस्से को नींबूसे ग्रीस करके नमक में डिप करें। अब गिलास में आइस क्यूब, लेमन स्लाइस और कीवी पेस्ट डालकर बना हुआ पुदीना शरबत डालें।

  4. 4

    फ्रैश मिंट लीव्स से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Top Search in

Similar Recipes