सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामभिन्डी
  2. 2प्याज
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचधनिया पिसा
  5. 1/4 चम्मचमिर्च लाल पीसी
  6. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    भिन्डी को धोकर सुखाएं उसे मनचाहे टुकड़ों में काट लें.प्याज छीलकर लम्बाई में काटें.

  2. 2

    फ्लेम ऑन करें,कड़ाही में तेल डालकर गरम करें,लम्बाई में कटे प्याज़ तेल में डालकर भूने,कटी भिन्डी भी डाल दें,चम्मच से चलाएं नमक डालें.कुछ देर भूनने के बाद सभी और मसाले भी डालें.धीमी आंच पर पकने दें.५ मिनट बाद सब्जी पेश करने के लिए तैयार है.

  3. 3

    भिन्डी की सब्जी पूरी,पराठे के साथ खाने में स्वाद देती है.इसे टमाटर डालकर भी पकाया जाता है.भिन्डी की सब्जी स्वादिष्ट और हल्की होती है.इसमें विटामिन ए,सी बी ६ भरपूर मात्रामें होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Siddhi Jain
Siddhi Jain @Sid234
पर

Similar Recipes