मसालेदार भिन्डी (Masaledar bhindi recipe in hindi)

priyanka porwal
priyanka porwal @priyankaporwal
Raebareli

#cwag #box #d #spice
#प्याज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोग
  1. 1/2 किलोभिन्डी
  2. 4हरी मिर्च
  3. 2प्याज लम्बा कटा
  4. 4-5लहसुन कटा
  5. 1टुकड़ा हींग
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1 टी स्पूनधनिया
  8. 4 टी स्पूनतेल
  9. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  10. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  11. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  12. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    भिण्डी मसाला बनाने के लिए सबसे पहले भिन्डी को साफ करले और उनपर से पानी हटा दे। अब भिन्डी को ले और उन्हें अपने इच्छानुसार किसी भी आकार में काट ले। सभी भिन्डी को ऐसे ही काट कर रख ले।

  2. 2

     एक कढ़ाई में तेल गरम करे उसमे हींग और ज़ीरा डाले जब ज़ीरा गरम हो जाए तो उसमे प्याज़ और लहसुन डाले और अच्छे से चलाए।

  3. 3

    अब इस मिश्रण में कटी हुई भिन्डी डाले और अच्छी तरह से मिला दे। अब इसमें लाल मिर्च, अमचूर, गरम मसाला और नमक डाले और सारे मिश्रण को अच्छे से मिलाए।

  4. 4

    इतना करने के बाद कढाई में पड़ी भिन्डी को अच्छे से चलाकर भूने। 2-3 मिनट के लिए कढ़ाई को ढक कर पकने के लिए छोड़ दे।

  5. 5

    कुछ देर बाद ढक्कन हटाकर भिन्डी को अच्छे से चलाए। भिन्डी को किसी बर्तन में निकाले आपकी गरमा गरम भिन्डी मसाला तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
priyanka porwal
priyanka porwal @priyankaporwal
पर
Raebareli

कमैंट्स (2)

Similar Recipes