न्यूट्री मटर पुलाव (Matar Pulao recipe in hindi)

Shivani Pandya
Shivani Pandya @ShivanikiRasoi
Jaipur, Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 1/2 कपमटर
  3. 1/2 कपन्यूट्री
  4. 2आलू
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. स्वाद अनुसारनमक, गरम मसाला,लाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. जरूरत अनुसार ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को धोकर भिगो दें,आलू छील कर काट ले

  2. 2

    अब कुकर में ऑयल गर्म करके सबसे पहले जीरा डालें उसके बाद कटे आलू डाल कर थोड़ा फ्राई करें

  3. 3

    अब इसमें भीगी न्यूट्री और मसाले डाल कर भून लें मसाले भून जाने पर उसमे भीगे चावल और मटर मिला दे

  4. 4

    जरूरत अनुसार पानी डाल कर 2 सीटी आने तक पका लें

  5. 5

    तैयार है अपने न्यूट्री मटर पुलाव

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shivani Pandya
Shivani Pandya @ShivanikiRasoi
पर
Jaipur, Rajasthan
मुझे तरह तरह का खाना बनाना बहुत पसंद है और नयी डिशेस सीखने का बहुत शौक है
और पढ़ें

Similar Recipes