मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#GA4
#Week19
मटर पोलाव बहुत ही टेस्टि लगतीं है खाने में.और बहुत ही कम समय में बन जातीं है. मैंने बहुत ही सिंपल तरिके से मटर पोलाव बनाने की विधि सेअर की है तो आइए देखते हैं.

मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

1 कमेंट

#GA4
#Week19
मटर पोलाव बहुत ही टेस्टि लगतीं है खाने में.और बहुत ही कम समय में बन जातीं है. मैंने बहुत ही सिंपल तरिके से मटर पोलाव बनाने की विधि सेअर की है तो आइए देखते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामबासमती चावल
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 200 ग्राममटर
  4. 2प्याज़ कटी हुई
  5. 2,3तेजपत्ता
  6. 2,3इलायची
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चावल को 20 मिनट के लिए भिगो कर रख लेंगे.

  2. 2

    20 मिनट बाद एक बरतन में पानी उबाल लेंगे जब पानी उबल जाएं तब उसमें भिगे हुए चावल डाल कर 80% पका लेंगे.

  3. 3

    मटर भी चावल के साथ ही डाल कर उबाल लेंगे ताकि मटर भी साथ में उबल जाए अलग से उबालना न परे.

  4. 4

    जब चावल और मटर पक जाए तो उसे एक अलग बरतन में निकाल लेंगे.

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में घी डाल कर र्गम कर लेंगे फिर उसमें तेजपत्ता, इलायची, जीरा डाल कर तरका लेंगे.

  6. 6

    फिर प्याज़ डाल कर हलका गुलाबी होने तक पका लेंगे. थोड़ा लाल मिर्च पाउडर भी डाल देंगे.

  7. 7

    अब बने हुए चावल मटर डाल कर मसाले के साथ हलके हाथों से चलाते हुए 5 मिनट भून लेंगे.

  8. 8

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी मटर पोलाव. ये खाने में बहुत टेस्टि लगतीं है.

  9. 9

    इसे कोई भी सब्जी के साथ र्सव करें.

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes