चावल की कचरी(chawal ki kachri recipe in hindi)

Ravish raj
Ravish raj @Ravish_
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
  1. 500 ग्रामचावल
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    चावल की कचरी बनाने के लिए सबसे पहले आप चावल को 20 मिनट के लिये पानी में भिगो दीजिये। तय समय बाद भीगे हुए चावलों को कूकर में नमक और जीरा मिला कर और 3 से 4 कप पानी डाल कम पका लीजिये।

  2. 2

    चावल के पक जाने पर चावल को मथनी की सहायता से मैश कर लीजिये। एक थाली में पके चावलों का थोड़ा सा मिश्रण चम्मच से डालिये और थाली को खड़ा करके देखिये की मिश्रण बह तो नहीं रहा, अगर बह रहा है तब मिश्रण को थोड़ा और पका लीजिये।

  3. 3

    जब मिश्रण अच्छे से पक जाये तो
    मिश्रण को थोड़ा सा ठंडा कीजिये। और एक पोलोथीन से कोन बना कर आगे से थोड़ी से नोंक काट कर कचरी तोड़ने के लिये साँचा बना लीजिये।

  4. 4

    साँचे वाली पोलोथीन की थैली मे चावल का तैयार मिश्रण भर कर पॉलिथिन पर कचरी तोड़ लीजिये। चावल की कचरी को धूप में सुखाइए। कचरी को सुखाने में लगभग दो से तीन दिनों की धुप लगानी होती है। सूखने के बाद आपकी स्वादिस्ट कुरकुरी चावल की कचरी तैयार है।

  5. 5

    चावल की कचरी सर्व करने के लिये एक पेन में तेल गर्म कीजिये, उसमे कचरी को फ्राई कर लीजिये। अगर आप चटपटा स्वाद पसंद करते हैं तब इसके ऊपर से थोड़ा मिर्च पाउडर और चाट मसाले डालकर खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ravish raj
Ravish raj @Ravish_
पर

Top Search in

Similar Recipes