काली मसूर दाल तड़का और चावल (Kali Masoor dal tadka aur chawal recipe in hindi)

Dayavati
Dayavati @Daya44

काली मसूर दाल तड़का और चावल (Kali Masoor dal tadka aur chawal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमसूर की दाल
  2. 1टमाटर कटा हुआ
  3. 1प्याज कटा हुआ
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्ची
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकीभर हींग
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारघी तड़के लिए
  14. 2लइसुन की कली कटी हुई
  15. 2-3हरी मिर्ची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मसूर दाल को धोकर पानी में 15-20 मिनट भिगोकर रखें।

  2. 2

    गैस चालू करके कूकर रखे। घी डाले फिर हींग, जीरा, अदरक, हरी मिर्ची डालके हल्का भुने। प्याज डाले अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक भूने ।फिर टमाटर डाले हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार डालके टमाटर को तेल छूटने तक भूने।1/2 कप पानी डालके मसाले को पकने दे।

  3. 3

    मसालों का पानी सूखने के बाद भिगोकर रखी हुवी दाल डाले और अच्छे से मिला ले।और 21/2 कप डालके कुकर की आच बढ़कर रखे। 1सिटी होने तक बाद में 10 मिनट लो आच पर पकने दें।

  4. 4

    कुकर ठंडा होने के बाद गरम मसाला डालके मिला ले। एक तड़का कड़ाई मे घी डाले फिर हींग, जीरा, सुकी लाल मिर्ची, लहसुन कटा हुआ डाल के तड़का दाल में डाले। गरमा गरम दाल चावल के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dayavati
Dayavati @Daya44
पर

Similar Recipes