मसाला सैंडविच

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid

15 जुलाई की लाइव कुकिंग की दूसरी वानगी शायद आपको पसंद आए। आप भी बनाये और मुझे कुकस्नेप कीजिये
#SBW #WEEK3

मसाला सैंडविच

15 जुलाई की लाइव कुकिंग की दूसरी वानगी शायद आपको पसंद आए। आप भी बनाये और मुझे कुकस्नेप कीजिये
#SBW #WEEK3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
इच्छानुसार
  1. 5-6मीडियम आलू
  2. आवश्यकता अनुसारब्रेड़
  3. 3 टेबल स्पूनसैंडविच मसाला
  4. 1 छोटाबाउल तीखी चटनी
  5. स्वादानुसारटमाटर सॉस।
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 छोटाबाउल धनिया की चटनी
  8. 2प्याज
  9. 5-6हरी मिर्च
  10. अवशक्तानुसारधनिया पत्ती
  11. 1 छोटाबाउल सेव(भुजिया)
  12. 2चीज़ क्यूब
  13. 2टमाटर
  14. 1शिमला मिर्च
  15. 1 बड़ा चम्मचतेल
  16. 100 ग्रामबटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर के छील लें और कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    प्याज,गाजर, शिमला मिर्ची,हरी मिर्च धनिया पत्ती,सभी को महीन चोप कर ले।

  3. 3

    कढ़ाई में दो चम्मच बटर और एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें। अब हरी मिर्च और एक टीस्पून हल्दी डालकर कुछ देर भुने अब कद्दूकस किए हुए आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स करें धनिया पत्ती डालकर मिलाएं। मिश्रण ठंडा होने के बाद नमक डालें।

  4. 4

    ब्रेड पर बटर लगायें,अब हरी चटनी लगायें तैयार आलू का मसाला लगाएं, फिर से ब्रेड पर बटर लगाकर तीखी चटनी लगायें,टमाटर की स्लाइस लगाकर सैंडविच मसाला डालें। अब फिर से ब्रेड लगायें बटर लगायें और गाजर और शिमला मिर्च और सैंडविच मसाला डालें और ब्रेड लगाकर कवर करे।

  5. 5

    इसी तरह सभी सैंडविच तैयार कर लें।

  6. 6

    अब तैयार सैंडविच को ग्रिल कर लें या तवे पर सेंक लें।

  7. 7

    तैयार सैंडविच की कट कर लें अब इमली कु चटनी प्याज़ सेव भुजिया और मसाला डालकर सर्व करें।

  8. 8

    दूसरी सैन्डविच को काट कर टमाटर सॉस लगाकर चीज़ कद्दूकस करके डालें और मसाला डालकर सर्व करें।

  9. 9

    Note-- तीखी चटनी, और सैन्डविच मसाला की वानगी भी शेयर की हुई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes