चटपटे कुरकुरे स्वीटकॉर्न (chatpate kurkure recipe in hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
  1. 1 कटोरीकॉर्न
  2. 3 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  3. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 टीस्पूनपिसी काली मिर्च
  5. कुछकड़ी पत्ते
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चुटकीचाट मसाला
  8. 1नींबू
  9. 2-3हरी मिर्च (महीन कटी हुई)
  10. आवश्यकता अनुसार ऑयल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक भगौने में 3 गिलास पानी उबालते हैं।जब पानी उबलने लगे तब उसमें एक चुटकी नमक और कॉर्न को डालकर 15 मिनट तक उबलने देते हैं।

  2. 2

    जब पक जाए तब कॉर्न को छलनी में छान लेते हैं।

  3. 3

    अब एक गहरे बर्तन में कॉर्न,कॉर्न फ्लोर, नमक,काली मिर्च,लाल मिर्च, कड़ी पत्ते, हरी मिर्ची डालकर अच्छे से मिलाते हैं।

  4. 4
  5. 5

    अब कड़ाही में ऑयल गर्म करते हैं और कॉर्न को डीप फ्राई करते हैं।मध्यम आंच पर।

  6. 6

    3 मिनट के बाद गैस की फ्लेम तेज करके कॉर्न को फ्राई कर लेते हैं।और पेपर नैपकिन पर अतिरिक्त ऑयल निकलने देते हैं।

  7. 7

    अब फ्राई कॉर्न पर हरी मिर्च,नींबू, धनिया,चाट मसाला डालकर स्पाइसी क्रिस्पी कॉर्न फ्राई का मज़ा लेते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes