ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद (Dragon mix fruits salad recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#JMC #week4
सलाद हमारे जीवन का अहम हिस्सा है इससे हमारी पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है. सलाद में खनिज, विटामिन और फाइबर होते हैं जो शरीर को पोषण देते हैं . सलाद जहां शरीर को पोषण देता है वही वेट लॉस के लिए भी अच्छे रहते है. आज मैंने ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद बनाया है.
अगर आप रोजाना एक तरह के फूट खाते-खाते बोर हो चुके है इस बार ट्राई करें ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद. वैसे भी गर्मियों में फ्रूट सलाद बेस्ट रहता है. सलाद को आप कभी भी सर्व कर सकते हैं .भोजन से पहले सलाद का सेवन सबसे अच्छा रहता है.आइए बनाते हैं..... हेल्दी ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद!

ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद (Dragon mix fruits salad recipe in hindi)

#JMC #week4
सलाद हमारे जीवन का अहम हिस्सा है इससे हमारी पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है. सलाद में खनिज, विटामिन और फाइबर होते हैं जो शरीर को पोषण देते हैं . सलाद जहां शरीर को पोषण देता है वही वेट लॉस के लिए भी अच्छे रहते है. आज मैंने ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद बनाया है.
अगर आप रोजाना एक तरह के फूट खाते-खाते बोर हो चुके है इस बार ट्राई करें ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद. वैसे भी गर्मियों में फ्रूट सलाद बेस्ट रहता है. सलाद को आप कभी भी सर्व कर सकते हैं .भोजन से पहले सलाद का सेवन सबसे अच्छा रहता है.आइए बनाते हैं..... हेल्दी ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1ड्रैगन फ्रूट
  2. 1/2अनार
  3. 1कीवी
  4. 3-4प्लम
  5. 1नाशपाती
  6. 1/2पका आम
  7. 1केला
  8. जरूरत के अनुसार नींबूका रस
  9. 1/4 चम्मचव्हाइट पेप्पर
  10. 1/4 चम्मचक्रश मिन्ट
  11. 1 चम्मचशुगर पाउडर
  12. स्वाद अनुसार काला नमक / सेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्रयोग में आने वाले सभी फलों को निकाल लीजिए. अब सभी फलों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लीजिए.

  2. 2

    पियर को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.

  3. 3

    प्लम,आम को भी छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.

  4. 4

    ड्रैगन फ्रूट को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लीजिए

  5. 5

    अनार को छीलकर उसके दाने निकाल लीजिए.प्रयोग में आने वाले सभी फलों को छोटे टुकड़ों में काट लिया है.
    अब सर्विंग बाउल में सभी फलों की तह बिछाए.

  6. 6

    सभी फलों को डालकर नींबू का रस मिलाएं. व्हाइट पेप्पर, मिन्ट, भुना पिसा जीरा, काला नमक, पाउडर शुगर डालकर सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें.

  7. 7

    हमारा ड्रैगन मिक्स फ्रूट सलाद रेडी है.

  8. 8

    #नोट
    आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार कोई भी सामग्री को कम या ज्यादा कर सकते हैं या स्किप भी कर सकते हैं. इस सलाद को आप व्रत में भी खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes