बेसन का चीला(besan ka cheela recipe in hindi)

Meenu Verma
Meenu Verma @Meenu9
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. टी स्पूनहल्दी,
  3. टी स्पूनधनिया,\
  4. टी स्पूनजीरा
  5. टी स्पूनलाल मिर्च
  6. काली मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारआवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल या घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बर्तन में बेंसन निकाल लें और सभी मसाले और नमक डालकर मिलाएं फिर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर लम्स रहित घोल तैयार करें।

  2. 2

    फिर गैस आंन कर नानस्टिक तवा गर्म करें और तेल से ग्रीस कर करछुल से घोल को तवे के बीच में डालकर फैलाते हुए चीला बनाएं। फिर थोड़ा सा तेल चीला के किनारे पर डालकर थोड़ा पकने पर पलटें की सहायता से पलट कर दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक पकाएं।

  3. 3

    फिर मनपसंद की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Verma
Meenu Verma @Meenu9
पर

Similar Recipes