आटा बेसन का चीला (Aata besan ka cheela recipe in Hindi)

Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2-3 लोग
  1. 1/2 कटोरीआटा
  2. 1/3 कटोरीबेसन
  3. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचमिर्च
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चीले के लिए घोल तैयार करेंगे. एक बड़ी कटोरी मे आटा और बेसन को छान ले. अब इस मे नमक,हल्दी और मिर्च डालकर घोल तैयार कर ले. घोल ना ज्यादा पतला होना चाहिए ना ज्यादा गाढ़ा.

  2. 2

    अब गैस पर एक तवागर्म करे और उस मे एक चम्मच तेल को फैला दे. अब तेल केगर्म होने पर इस मे घोल डाले और चम्मच की सहायता से गोल आकार मे फैलाये. ज़ब एक तरफ से सिक जाये तो चीले को पलट दे अब इस मे तेल लगाकर दूसरी तरफ भी सेक ले. इसी तरह से सारे चीले सेक ले.

  3. 3

    चीले को सॉस या चटनी के साथगर्म सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
पर

Similar Recipes