दाबेली (Dabeli recipe in hindi)

Ritika Goyal
Ritika Goyal @Riti567
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3उबले आलू मध्यम
  2. 1 बड़ा चम्मचतेल
  3. 2-3 छोटा चम्मचदाबेली मसाला
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च
  9. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  10. 1 बड़ा चम्मचअनार
  11. 1 बड़ा चम्मचमसाला मूंगफली
  12. 1/4 कपभुजिया
  13. 1/4 कपमीठी चटनी
  14. 2-3मक्खन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल कर छीलिये और बारीक तोड़ लीजिये.हरी मिर्च को बारीक काट लीजिये.

  2. 2

    दाबेली स्टफिंग
    कढ़ाई में मक्खन और तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम मक्खन में हींग और जीरा डालिये, जीरा हल्का सा भूने हरी मिर्च और हल्दी पाउडर डालिये, हल्का सा भूनिये, आलू, नमक और दाबेली मसाला मिलाइये और 3 - 4 मिनिट तक चलाते हुये भूनिये. दाबेली स्टफिंग तैयार है, स्टफिंग को प्याले में निकाल कर रख लीजिये.

  3. 3

    पाव को 2 साइड से इस तरह काटिये कि वह बची हुई 2 साइड से जुड़ा रहे, तवे को गरम कीजिये, कटे पाव के ऊपर और नीचे थोड़ा सा मक्खन लगा कर, पाव को दोंनो ओर से हल्का ब्राउन होने तक शेक लीजिये.

  4. 4

    पाव के काटे गये भाग को खोलिये, खुले भाग के अन्दर दोंनों ओर मीठी चटनी लगाइये, अब एक चम्मच ऊपर तक भर का दाबेली स्टफिंग रखिये, इसके ऊपर छोटी चम्मच मसाला मुगफली 1 छोटी चम्मच सेव, 1 छोटी चम्मच हरा धनियां, और 1 छोटी चम्मच अनार दाने रखिये. दाबेली को हाथ से दबा कर बन्द कर दीजिये.

  5. 5

    स्वादिष्ट दाबेली तैयार हैं, गरम गरम ताजा दाबेली परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritika Goyal
Ritika Goyal @Riti567
पर

कमैंट्स

Similar Recipes