दाबेली (Dabeli recipe in hindi)

Neha Nikul Raval
Neha Nikul Raval @cook_9234166
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
6 सर्विंग्स
  1. 8दाबेली बन(पाव)
  2. 4चम्मच दाबेली मसाला
  3. भुना हुआ मसाला मूंगफली का . (5-चम्मच )
  4. कपधनिया पत्ती -1/2
  5. कपमीठी चटनी मिर्ची लहसुन चटनी-1/2
  6. बटर
  7. 2प्याज़
  8. 3आलू ( उबले हुए आलू )
  9. बारीक़ सेव
  10. कपअनार के दाने -1/2

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले मीठी चटनी (1- गिलास पानी 3- चम्मच चाट मसाला,थोडा नमक,4 चम्मच गुड़ 1/2- चम्मच चिली पाउडर, धनिया पाउडर-1/2 चम्मच, 1/2- चम्मच लहसुन पाउडर,2- चम्मच कॉर्न आटा)

  2. 2

    एक पैन में सब सामग्री मिलाये और उसे उबालिये थोडा गाढ़ा होने तक गैस बंद करे और ठंडा होने दे

  3. 3

    मिर्ची लहसुन 4- सुखी लाल मिर्च,-2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 10 टुकड़े लहसुन,एक मिक्सचर जार में सब सामग्री मिलाये 1/2- चम्मच निम्बू का रस चिकना पिसे और चटनी तेयार

  4. 4

    सब से पहलेआलू उबाले एक पैन में 2- चम्मच तेल डाले 1- बारीक़ कटी प्याज़ मिलाये थोडा सुनहरा होने दे दाबेली मसाला में थोड़ा पानी मिलाये और पैन में डाल दें बराबर मिक्स होने के बाद मसले आलू मिलाये (उबले हुए आलू को मैश करे)

  5. 5

    थोडा नमक मिलाये आप के टेस्ट के हिसाब से मसाला तेयार भुना हुआ मसाला मूंगफली, अनार धनिया पत्ती मिलाये और बारीक़ सेव मिलाये

  6. 6

    दाबेली बन को बटर में सेके उसपे मिर्च, लहसुन चटनी छिडके स्वीट चटनी छिडके मसाला छिडके बारीक़ कटी प्याज़,धनिया पत्ती,अनार के दाने और सेव मिलाये और दुसरे बन से कवर करे

  7. 7

    थोड़ा बटर केके बन को फिर से सेक ले परोसने को तैयार गरमा गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Nikul Raval
Neha Nikul Raval @cook_9234166
पर

कमैंट्स

Similar Recipes