गुलाब जामुन(julab jamun recipe in hindi)

Anandi dara
Anandi dara @cook_37401496
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कपसूजी बारीक वाला
  2. 3 कपदूध
  3. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  4. 1 चम्मचघी
  5. 2 कपचीनी
  6. 2 कपपानी
  7. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पेन में सूजी डालो। फीर धीमी आँच पर गोल्डन कलर का होने तक भून लो। अब पतीले में दूध गरम होने रखो। फीर थोडा़ थोडा़ करते हुए दूध डाल दो और मिक्स करते जाओ। अब मिल्क पाउडर भी डाल दो। जब पेन छोड़ने लगे तब आँच बंद कर दो। ठंड होने दो।

  2. 2

    अब सूजी के आटे को घी डालकर अच्छे से मसाला लो। फीर छोटे-छोटे गोले बना लो। घी/तेल को गरम होने रखो और मिडीयम आँच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लो।

  3. 3

    अब एक पतीले में चीनी और पानी डालकर चाशनी बना लो। फीर इलायची पाउडर डाल दो।

  4. 4

    अब सभी को चाशनी के अंदर डाल दो। थोडा़ समय ढक्कन ढँक कर रख दो। तैयार है सूजी के गुलाबजामून। सवॅ करीए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anandi dara
Anandi dara @cook_37401496
पर

Similar Recipes