दाल की खस्ता कचौड़ी(dal ki khasta kachori recipe in hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपघी
  3. 1/2चम्मचनमक
  4. 3/4 कपठंडा पानी
  5. भरावन के लिए......
  6. 1/2 कपउड़द दाल
  7. 1/2 कपमूंग धुली दाल
  8. 1चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1चम्मचसौंठ पाउडर
  10. 4लौंग (पिसे हुए)
  11. 1/2चम्मच काली मिर्च
  12. 1चम्मचपुदीना पाउडर
  13. 1चम्मच नमक
  14. 1/4चम्मच काला नमक
  15. 1/4चम्मच हींग
  16. 2चम्मचबेसन
  17. 1चम्मचसौंफ पाउडर
  18. 1चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1चम्मचअमचूर
  20. 2चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल और मूंग दाल को 3-4 घंटे भिगो दें। फिर इन्हें मिक्सी में दरदरा पीस लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में 2 च. घी डालें। बेसन डालकर भून लें। फिर पिसी हुई उड़द दाल और मूंग दाल डालकर भून लें और फिर बाकी के सारे मसाले डालकर मिला दें। यदि दाल भूनने पर सूख गयी है तो हल्का सा पानी का छींटा मार दें ताकि दाल सॉफ्ट हो जाए।

  3. 3

    अब परात में मैदा डालें।इसमें नमक मिलाएं।फिर मोयन वाला घी डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं कि मुट्ठी बंधने लगे।फिर थोड़ा थोड़ा ठंडा पानी डालकर आटा गूंथे और 30 मि. तक ढककर रख दें।

  4. 4

    अब आटे को फिर से एक बार मसाला लें और छोटीछोटी लोईयां बना लें।एक लोई को हाथों से कटोरी की तरह बनाएं और 1 च. भरावन का डालें। 1 च. भरावन का डालें और ऊपर से लॉक कर दें और कचौड़ी का शेप दें।इसी तरह सारी कचौड़ियां बना लें।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल डालकर हल्का सा गर्म करें।हल्के गर्म तेल में कचौडियां डालें और धीमी आंच पर तलें।

  6. 6

    सुनहरा होने पर प्लेट में निकाल लें। ठंडा होने पर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes