चाइनीज नूडल्स(chinese noodle recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#TheChefStory
#ATW1

मैंने सुबह के नाश्ते में चाइनीज नूडल्स बनाया है।

चाइनीज नूडल्स(chinese noodle recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW1

मैंने सुबह के नाश्ते में चाइनीज नूडल्स बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट।
४लोगों के लिए
  1. 1पैकेट उबले हुए नूडल्स
  2. 2पीस लम्बे कटे प्याज
  3. 1पीस लम्बे कटे गाजर
  4. 1पीस लम्बे कटे शिमला मिर्च
  5. 1 कपलम्बे कटे पत्तागोभी
  6. डेढ़ चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक लहसुन
  7. 1कटी हरी मिर्च
  8. 2 बड़ा चम्मचरिफाइंड तेल
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2 चम्मचसोया सॉस
  11. 2 चम्मचसिरका
  12. 2 चम्मचग्रीन चिली साॅस
  13. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  14. 2 चम्मचनूडल्स मसाला।

कुकिंग निर्देश

३० मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले हम भगोनी में हिसाब से पानी लेकर गरम करेंगे,और उसमें स्वादानुसार नमक व तेल डालकर उबाल आने देंगे फिर नूडल्स डालकर कम गैस पर १० मिनट उबालेंगे।उबालने के बाद छलनी में छान लेंगे, और सारी सब्जियों को कट करके सामग्री इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करके कटे हरी मिर्च, कद्दूकस अदरक लहसुन डालेंगे।

  3. 3

    प्याज व शिमला मिर्च डालकर मीडियम गैस पर २ फ्राई करेंगे।

  4. 4

    फिर गाजर डालकर फ्राई करते हुए मीडियम गैस पर पकाएंगे।

  5. 5

    अब पत्तागोभी व सारे साॅस सिरका डालकर मिक्स करेंगे।

  6. 6

    अब उबले नूडल्स,नमक व मसालें डालकर हल्के हाथों से मिक्स करेंगे। लीजिए हमारा चटपटा स्वादिष्ट चाइनीज नूडल्स बनकर तैयार हैं।

  7. 7

    स्वादिष्ट चाइनीज नूडल्स को प्लेट में निकाल कर ऊपर से थोड़ी कटी सब्जियां डालकर सर्व करें।

  8. 8

    गरमागरम चाइनीज नूडल्स के स्वाद गरमागरम चाय के साथ आंनद से लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes