अनियन वेजीज राइस विथ चाइनीज टेस्ट (onion veggies rice with chinese taste recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#कुकर(मैजिक इन कढ़ाई एंड कुकर)
#कढ़ाई
#rg1
मैंने शाम के नाश्ते में खाने के लिए स्वादिष्ट चटपटा व चाइनीज टेस्ट वाला अनियन वेजीज राइस बनाया है।

अनियन वेजीज राइस विथ चाइनीज टेस्ट (onion veggies rice with chinese taste recipe in Hindi)

#कुकर(मैजिक इन कढ़ाई एंड कुकर)
#कढ़ाई
#rg1
मैंने शाम के नाश्ते में खाने के लिए स्वादिष्ट चटपटा व चाइनीज टेस्ट वाला अनियन वेजीज राइस बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 11/2 कप पकाएं हुए चावल
  2. 4प्याज लम्बे आकार में कटे हुए
  3. 1 कटोरीप्याज के पत्ते कटे हुए
  4. 1 कटोरीपत्ता गोभी कटे हुए
  5. 1 कटोरीमटर
  6. 1/2 कटोरीगाजर लम्बे आकार में कटे हुए
  7. 2कटी हरी मिर्च
  8. 7-8कली लहसुन की लम्बे आकार में कटी हुई
  9. 4 चम्मचरिफाइंड तेल
  10. 1 चम्मचराई, जीरा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मचनूडल्स मसाला
  14. 1 चम्मचमंचूरियन मसाला
  15. 2 चम्मचसोया सॉस
  16. 1 चम्मचसिरका
  17. 2 चम्मचबारीक कटे प्याज़ के पत्ते।(ऊपर से डालने के लिए)

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम घर पर जो चावल खाते हैं, उसको धोकर कुकर में डालेंगे, और उसमें अपने हिसाब से थोड़ा तेल, नमक व पानी डालकर कुकर में उबालेंगे।

  2. 2

    अब हम सारी सब्जियों को लम्बे आकार में काटेंगे। फिर हम सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करके उसमें जीरा,राई का तड़का देंगे। फिर प्याज,हरी मिर्च, कटे लहसुन डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे।

  4. 4

    अब गाजर व मटर डालकर २ मिनट पकाएंगे, पकने के बाद इसमें कटे हरे प्याज़ व पत्ता गोभी डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    उसके बाद हम सारे मसालें, सोया सॉस व सिरका डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  6. 6

    सबको मिक्स करने के बाद चावल व नमक डालकर मिक्स करते हुए पकाएंगे।

  7. 7

    सबको मिक्स करके ऊपर से कटी हरे प्याज़ के पत्ते डालकर मिक्स करेंगे। अब गैस बंद कर देंगे। लीजिए हमारा चटपटा, स्वादिष्ट चाइनीज टेस्ट अनियन वेजीज राइस बनकर तैयार हैं।

  8. 8

    अब इसे प्लेट में निकाल कर ऊपर से थोड़े कटे प्याज़ व हरे प्याज़ डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes