लोबिया सब्जी (Lobia sabzi recipe in hindi)

Shaline Dutt
Shaline Dutt @cook_37352804
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

चार लोग
चार लोग
  1. कटोरीलोबिया
  2. 2मध्यम आकार के आलू
  3. 2टमाटर
  4. 2 हरी मिर्च
  5. 1 टुकड़ाअदरक (1 इंच)
  6. 3 टेबलस्पूनतेल
  7. 1/4 चम्मचज़ीरा
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1-2 चम्मचपिसा धनिया
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 3 कटोरीपानी
  13. 1/4 चम्मचपिसा गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

चार लोग
  1. 1

    लोबिया को ४-५ घंटे धो कर पानी में भिगो दें उसके बाद पानी से निकाल लें।
    आलू को धो क़र लम्बा काट लें।

  2. 2

    टमाटर,अदरक और हरी मिर्च को हल्का एक साथ पीस लें।कुकर में तेल गरम करें और ज़ीरा डाल कर चटका लें।
    अब पिसा टमाटर, अदरक और हरी मिर्च डाल दें।इसको थोड़ी देर भून लें और हल्दी, लाल मिर्च, पिसा धनिया डाल दें।अब काट कर रखा आलू भी डाल दें और सभी को अच्छी तरह से मिला दें।अब नमक डाल दें और थोड़ी देर भून कर भीगा हुया लोबिया डाल देंअब इसमें ३ कटोरी पानी डाल क़र उबाल आने दें और ढक्कन बंद क़र के ४-५ सीटी आने तक पका कर ठंडा होने दें।

  3. 3

    इसमें गरम मसाला मिलाएँ,आलू लोबिया तैयार है इस को रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shaline Dutt
Shaline Dutt @cook_37352804
पर

कमैंट्स

Similar Recipes