आलू लौकी की टमाटर वाली सब्जी (Aloo lauki ki tamatar wali sabzi recipe in hindi)

Pari jain
Pari jain @cook_37470820

आलू लौकी की टमाटर वाली सब्जी (Aloo lauki ki tamatar wali sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामलौकी कटी हुई छोटा पीस में
  2. 250 ग्रामआलू कटे हुए छोटे पीस में
  3. 1/2 चम्मचजीरा एक चुटकी हींग
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 इंचटुकड़ा अदरक बारीक कटा हुआ
  9. 250 ग्रामटमाटर कटे हुए
  10. 1 बड़ा चमचाशुद्ध घी
  11. 1 गिलास पानी
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    आलू लौकी को काटकर साफ पानी में धो ले सभी सामग्री एकत्रित करें टमाटर का पेस्ट बना लें एक टमाटर बारीक काट लें |

  2. 2

    कुकर को गर्म करें और उसमें देसी घी डालें हींग जीरा डालकर आधा मिनट भू ने फिर उसमें हल्दी धनिया पाउडर डालकर टमाटर पेस्ट और एक टमाटर बारीक कटा हुआ डालें |

  3. 3

    मसाले को चलाते हुए हल्की आंच पर 5 से 6 मिनट भूनें जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमें आलू लौकी डालकर फिर 5 मिनट भूने फिर गरम मसाला डाल दें सबसे अंत में नमक डालें स्वाद अनुसार एक गिलास पानी डालकर कुकर को बंद कर दें और दो सिटी आने के बाद ठंडा करके खोलें |

  4. 4

    हमारी सब्जी बनकर तैयार है ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें इसे आप पूरी पराठा रोटी चावल किसी के भी साथ खा सकते हैं या खाने में बहुत ही टेस्टी होती है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pari jain
Pari jain @cook_37470820
पर

Similar Recipes