लोबिया की सब्जी (Lobia ki sabzi recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad

लोबिया की सब्जी (Lobia ki sabzi recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीलोबिया
  2. आवश्यकता के अनुसारपानी
  3. आवश्यकता के अनुसारतेल
  4. 2प्याज बारीक कटी हुई
  5. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक का मिश्रण
  7. चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 (2 चम्मच)धनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  12. 1 चम्मचचाट मसाला या अमचूर पाउडर
  13. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 2तेजपत्ता
  17. 1फूल चकरी
  18. 1बड़ी इलायची कुटी हुई
  19. 1/2 चम्मच हींग

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    लोबिया को रात भर भिगोकर पानी में छोड़ दे सुबह अच्छे से पानी से धो ले और प्रेशर कुकर में लोबिया डालें आवश्यकता के अनुसार पानी डालें स्वाद अनुसार नमक डालें और आधी चम्मच हल्दी पाउडर डालकर के मध्यम आंच पर 3 सीट या लगाए

  2. 2

    सिटी निकलने के बाद लोबिया एक बार देख ले कि अच्छे से पक्की है या नहीं प्रेशर कुकर में तेल डालकर के गर्म करें तेल गरम होने के बाद एक चम्मच जीरा हींग तेजपत्ता और एक फूल चकरी डालें थोड़ा सुनहरा करें उसके बाद अदरक लहसुन का मिश्रण डालें और उसको पका लें

  3. 3

    बारीक कटे हुए प्याज़ डालें और उसको सुनहरा होने तक पकाएं जब प्यार सुनहरी हो जाए तो कटे हुए टमाटर डाल दे और ऊपर से सभी मसाले डाल दे चाट अमचूर पाउडर बाद में डालें सभी मसालों को अच्छी तरह से पकाने जब मसाले और तेल अलग अलग से दिखने लगे तो उसमें पकी हुई लोबिया डाल दे आवश्यकता के अनुसार नमक डालें और पानी डालें अच्छी तरह से उनको मिलाएं और प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करें उसके बाद धीमी आंच पर उस मैं तीन सिटी लगाएं उसके बाद गैस बंद कर दे

  4. 4

    हमारी लोबिया बनकर तैयार हो गई ऊपर से हरी पत्ती डालकर के धनिया पत्ती डालकर सजाएं और रोटी चावल पूरी जिसके साथ भी आप खाना पसंद करते हैं उसके साथ परोसे और खाए और यह मेरी फैमिली को बहुत अच्छे लगते हैं और अगर आपको आपकी फैमिली को भी अच्छे लगते हो तो आप भी ऐसे बना सकते हैं मेरे घर में तो सब बहुत खुश हो कर खाते हैं स्पेशली मेरे हस्बैंड को बहुत ज्यादा पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesLobia Curry (Black-Eyed Peas Curry)