दाल मखनी(dal makhani recipe in hindi)

Malika garg
Malika garg @cook_37489693
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
  1. 1 कटोरीकाली उड़द
  2. 1/4 कटोरीराजमा
  3. 2प्याज़
  4. 4टमाटर
  5. 4-5लहसुन की कली
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा मक्खन
  11. 1/2 चम्मचदाल मखनी मसाला

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    उड़द और राजमा को धो कर रातभर पानी में भिगो दीजिये दाल कुकर में डालिये और नमक डाल कर पानी के साथ उबालने रख दीजिये कुकर में सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दीजिये और दाल को थोड़ी देर धीमी आग पर पकने दीजिये, आग बन्द कर दीजिये.

  2. 2

    आपकी दाल पक गयी है प्याज़ टमाटर अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लें।
    कढ़ाई मे घी गरम करिये उसमे हींग अदरक जीरा डाल के चला लीजिये फिर इसमें प्याज़, लहसुन हरी मिर्च डालकर भुने उसके बाद टमाटर डाल के सभी सूखे मसाले भुने।
    अब दाल और आवश्यकता अनुसार पानी डाल दे जब दाल और सभी चीज़े अच्छे से पक जाय तो उसमे ताज़ी क्रीम मिलाये फिर हरे धनिये से सजाये

  3. 3

    गरमा गरम दाल मखनी नाम के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Malika garg
Malika garg @cook_37489693
पर

Similar Recipes