पोहा पॉप्सिकल(poha popsicles recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 min
4+
  1. सामग्री
  2. 1+1/2 कपपोहा
  3. 3 बड़े चम्मचबेसन
  4. 2उबला कद्दूकस आलू
  5. 1/2 कपउबले मटर
  6. 1 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  8. बारीक कटा धनिया
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1बारीक कटा प्याज
  11. 1कद्दूकस गाजर
  12. बारीक कटी शिमला मिर्च 1/4+1/4+1/4 कप
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 चम्मचतेल
  15. 1/2 चम्मचहींग
  16. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  17. 1 चम्मचओरिगेनो

कुकिंग निर्देश

30-35 min
  1. 1

    सबसे पहले पोहा को अच्छे से धोकर 10 मिनट के
    लिए भिगोकर छलनी पर रख देंगे।
    अब एक बाउल में पोहा,मटर,प्याज,शिमला मिर्च,
    काॅर्न और गाजर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
    अब बेसन,हरी मिर्च का पेस्ट,अदरक का पेस्ट,
    ओरिगेनो, चिली फ्लेक्स,नमक और हरा धनिया
    डालकर अच्छे से मिलायेंगे।

  2. 2

    अब हाथ पर तेल लगाकर मिश्रण लेकर पॉप्सिकल
    का आकार देकर आइसक्रीम स्टिक डालकर तिल
    पर लपेट लेंगे।

  3. 3

    अब एयर फायर में तेल लगाकर पॉप्सिकल को
    रखकर 180 डिग्री पर 15 मिनट के लिए बेक
    करेंगे।

  4. 4

    पोहा पॉप्सिकल तैयार है।
    गरम गरम पोहा पॉप्सिकल को सॉस और चटनी के
    साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes