पोटैटो फैंकी

Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
नई दिल्ली

#TheChefStory #ATW1 वैसे तो फैंकी कई तरह से बनाई जाती है। लेकिन मे आज आलू और ब्रेड क्रम्स से बना रही हूँ जो खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

पोटैटो फैंकी

#TheChefStory #ATW1 वैसे तो फैंकी कई तरह से बनाई जाती है। लेकिन मे आज आलू और ब्रेड क्रम्स से बना रही हूँ जो खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2-3 लोग
  1. रोटी के लिए
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 चम्मचघी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. टिक्की के लिए
  6. 2-3बड़े आलू (उबले और मैश किए हुए)
  7. 1/2 कप ब्रेड क्रम्स
  8. 1प्याज बारीक कटी हुई
  9. 1 चम्मचओरिगेनो
  10. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल
  14. 4-5 चम्मचपत्ता गोभी (लंबाई मे कटे हुए)
  15. 4-5 चम्मचगाजर (लंबाई मे कटे हुए)
  16. 4-5 चम्मचप्याज (लंबाई मे कटे हुए)
  17. 4-5 चम्मचटमाटर केचअप
  18. 4-5 चम्मचमेयोनीज
  19. आवश्यकतानुसारबटर

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू मे ब्रेड क्रम्स,कटे प्याज, चिली फ्लेक्स, ओरिगेनो, अदरक लहसुन पेस्ट और नमक डालकर मैश करे और टिक्की का अकार दें। एक पैन मे तेल गर्म करे और उसमे टिक्की डालकर शैलो फ्राई कर ले।

  2. 2

    मैदे मे नमक और तेल डालकर सोफ्ट आटा बना लेंगे और 10 मिनट रेस्ट के लिए ढँककर रख देंगें। फिर रोटी बनाकर रख लेंगें। अब बने हुए रोटी के उपर केचअप और मेयोनीज लगाकर चारो तरफ फैलाएगें ।

  3. 3

    अब उसके उपर टिक्की रख कर उपर से प्याज़ पत्ता गोभी और गाजर डालकर रोल कर लेगें और तवे पर बटर डालकर दोनों तरफ से शेक लेंगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
पर
नई दिल्ली

Similar Recipes