आलू प्याज़ कचौड़ी(ALOO PYAZ KACHORI RECIPE IN HINDI)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटा के लिए:
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपआटा
  4. 2बडे़ चम्मच बेड़मी आटा
  5. 2 चम्मचबेसन
  6. 2बडे़ चम्मच घी
  7. 1 चम्मचअजवाइन
  8. 4-5आलू उबले मैश किए
  9. 3-4प्याज़ कटे
  10. 1-2हरी मिर्च
  11. 3-4 चम्मचधनिया पत्ती कटी
  12. 1 चम्मचसौंफ धनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1जीरा, पंचपोरन
  18. 1/4 चम्मचहींग
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 2 चम्मचतेल तड़के के लिए
  21. वेजिटेबल ऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बॉउल में आटा, घी, नमक, अजवाइन डालकर मिक्स करें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सोफ़्ट आटा गूंथ लें ढककर रखें!प्याज़ वाले मिश्रण को चोपर में डालें चोप करें|

  2. 2

    अब पैन में तेल डालकर गरम करें जीरा, पंचपोरन, हींग डालकर भूनें अब प्याज़ डालकर 1-2 मिनट चलाते हुए मीडियम फ्तेम पर भूनें मसाले डालें भूनें अब आलू डालकर अच्छे से भूनें गैस बंद करें और नॉर्मल होने दें! अब आटे में तेल लगाकर आटा मथ लें लोई बनाकर स्टफिंग डालकर बंद करें|

  3. 3

    कढाई में तेल डालकर गरम करें कचौड़ी डालकर सिम फ्लेम पर सुनहरी होने तक दोनों साइड से तल लें! सर्विंग प्लेट में रखें अचार,चटनी, सॉस के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes