पत्ता गोभी की सब्जी

Pooja Lunker
Pooja Lunker @cook_37356372
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामपत्ता गोभी
  2. 100 ग्राममटर
  3. 50 ग्रामगाजर
  4. 2आलू
  5. 2प्याज
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1चूटकी हींग
  13. 2 चम्मचहरा धनिया
  14. 5-6कडीपत्ता के पान
  15. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    पत्ता गोभी को मध्यम काट लें धो कर एक बाजू रखे । प्याज को बारीक काट लें, आलू को छील कर टुकड़े करके पानी में रखे, मटर के दानों को साफ कर के धो कर एक बाजू रखे । गाजर को छील कर टुकड़े करके पानी में धो लें । हरा धनिया धो कर बारीक काट लें

  2. 2

    एक कडाही में तेल डालकर गरम करें अब उस में जीरा, हींग और कडीपत्ता डालें जीरा चटकने दें अब उस में बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें भूनें प्याज़ गुलाबी होने पर उसमें अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डालें मिक्स करें । अब उस में लाल मिर्च पाउडर हल्दी

  3. 3

    और धनिया जीरा पाउडर डालें, बारीक कटा टमाटर भी डालें सब अच्छे से मिला लें अब उस में आलू, पत्ता गोभी, मटर, गाजर को डालें नमक डालें सब मिला लें । ढक कर धीमी आंच पर पकने दें । बीच बीच में चलाते रहे । सब्जी पक जाएँ तो गैस बंद कर दें और हरा धनिया छिडके मिला लें। और गरमा गरम परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Lunker
Pooja Lunker @cook_37356372
पर

Similar Recipes